HEADLINES

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया

गांधीनगर में पुस्तकालयाध्यक्षाें के साथ संवाद करते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

-केन्द्रीय मंत्री ने रीडरशिप में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के तरीकों के बारे में सुझाव दिए

गांधीनगर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के ट्रस्ट की ओर से संचालित पुस्तकालयों और सरकारी पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया। शाह ने कहा ​कि किसी भी देश के भविष्य के निर्माण में पुस्तकालयों की भूमिका काफी अहम होती है।

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, किसी भी देश के भविष्य के निर्माण में पुस्तकालयों की अहम भूमिका होती है। आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालयों और सरकारी पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया। मुझे खुशी है कि ये पुस्तकालयाध्यक्ष, लाइब्रेरी प्रेमियों के साथ भावनात्मक संबंध बनाकर किताबों में उनकी रुचि को बढ़ावा दे रहे हैं। इनके प्रयासों से आने वाले दिनों में इन लाइब्रेरिज में पाठकों की संख्या में कम से कम 30 फीसदी की और वृद्धि होने वाली है।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले प्रत्येक पुस्तकालय को दो-दो लाख रुपये की पुस्तकें दान की। इसके अलावा, आने वाले समय में रीडरशिप में कम से कम 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के तरीकों के बारे में सुझाव दिए। उन्होंने धरोहर पुस्तकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। शाह ने ऐसे सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करने की सलाह दी जिससे यह पता चल सके कि कोई पाठक किस प्रकार की पुस्तकें पढ़ना पसंद करता है ताकि पुस्तकालयाध्यक्षों को पाठकों की पसंद की किताबें खरीदने में मदद मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top