HEADLINES

केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चैंबर और यमुना को प्रदूषित नदी बना दिया  : चुघ

भाजपा महासचिव तरुण

नई दिल्ली, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पटाखों को जिम्मेदार ठहराने वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को एक गैस चैंबर बना दिया है। इसके साथ राजधानी की यमुना नदी को भी प्रदूषित नदी बना दिया है।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपनी विफलता और अक्षमता को छिपाने के लिए, अरविंद केजरीवाल दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए दिवाली के पटाखों को दोष दे रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में, आम आदमी पार्टी(आआपा) ने प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए दिल्ली में कुछ नहीं किया है। औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण पर उचित नीतियों को लागू करने में आआपा सरकार की पूर्ण विफलता के साथ-साथ समय पर कार्रवाई की कमी के कारण यमुना नदी जहरीली हो गई है और दिल्लीवासी खतरनाक रूप से खराब गुणवत्ता वाली हवा से पीड़ित हैं।

चुघ ने यमुना में डुबकी और घूंट योजना के संबंध में केजरीवाल के अधूरे वादों पर तंज कसते हुए कहा कि 2021 में एक टेलीविज़न साक्षात्कार में, केजरीवाल ने दावा किया था कि वह 2025 तक व्यक्तिगत रूप से पवित्र नदी में स्नान करेंगे, लेकिन ऐसे वादे सफ़ेद झूठ और दिल्ली के निर्दोष लोगों को गुमराह करने की नौटंकी मात्र थे। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं और केवल भाजपा ही उन्हें स्वच्छ वातावरण और शुद्ध यमुना नदी प्रदान कर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top