रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दिवाली के मौके पर कोढ़ा गैंग लूट की गई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला था। पुलिस की सक्रियता से ना सिर्फ ऐसे बड़े वारदात होते-होते रह गए, बल्कि दो सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि गिरफ्तार सक्रिया सदस्यों के पास से मास्टर चाबी, बाइक और रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधितों में सोनू कुमार यादव और मोनू कुमार यादव शामिल हैं। यह दोनों बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला के रहने वाले हैं। रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से कोठार लाहरबारी में किराए के मकान में रहकर योजना बनाते हुए इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
बैंकों और जेवर दुकान की करते हैं रेकी
एसपी अजय कुमार ने बताया कि सोनू और मोनू दोनों बैंकों और जेवर दुकान की रेकी करते थे। इन दोनों का काम बेहद शातिर तरीके से होता था। ग्रामीण इलाकों में यह लोग किराए पर मकान लेकर रहते थे। रामगढ़ शहर के बैंकों और जेवर दुकान में यह लगातार आते जाते रहते थे। वहां उनकी नजर वैसे ग्राहकों पर होती थी, जो पैसे की निकासी कर रहे हो या फिर जेवर खरीदने आ रहे हो। वे ऐसे कमजोर कड़ी को ढूंढते थे, जिनके पास मोटी रकम होती थी। महिलाएं, बुजुर्ग और कई बार ऐसे लोगों को चुना जाता था, जिनके पास मोटी रकम होती थी। यह उनकी सूचना अपने गैंग के दूसरे सदस्यों को देते थे और रास्ते में उनसे रुपये उड़ा लिए जाते थे।
रुपये और चेन लूटने के लिए छिड़कते थे अलकुसी का पाउडर
एसपी ने बताया कि कोढ़ा गैंग के दोनों सक्रिय सदस्यों के पास अलकुसी का पाउडर भी मिला है। इस पाउडर का उपयोग खुजली कराने के लिए किया जाता था। वे रास्ते में अपने टारगेट पर अलकुसी का पाउडर छिड़क देते थे, जिसके बाद वह व्यक्ति खुजली करने लगता था। इसी दौरान वे लोग उसके हाथ से रुपये छीन लेते थे या फिर उसके गले का चेन निकाल लेते थे। यह काम इतनी सफाई से होता था कि इसकी भनक लुटे गए व्यक्ति को बाद में लगती थी।
रामगढ़ में कर चुके थे सात कांड, बिहार झारखंड के 40 मामलों में थे वारंटी
एसपी ने बताया कि रामगढ़ जिले में सोनू और मोनू ने सात कांडों को अंजाम दिया है। रामगढ़, कुजू और मांडू थाना क्षेत्र में इनके कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हजारीबाग, कोडरमा में भी कई कांडों को इन लोगों ने अंजाम दिया है। बिहार और झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों में लगभग 40 कांडों में पुलिस को उनकी तलाश थी। इन दोनों के पास मोटरसाइकिल की मास्टर चाबी, पल्सर और ग्लैमर बाइक, फर्जी नंबर प्लेट, रुपये आदि मिले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश