गाजियाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोनी बॉर्डर थाना इलाके में 20 अक्टूबर को मुशर्रफ नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अजय उर्फ बबलू नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
एसीपी सूर्यबली माैर्य ने शुक्रवार काे बताया कि गजेन्द्र उर्फ गज्जू व उसके साथियों ने मुशर्रफ पुत्र एहसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। मामले प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू निवासी नाई पूरा को गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर टीम ने मुखबिर की सूचना पर अन्य वांछित अभियुक्त अजय निवासी आर्यनगर नाईपुरा थाना लोनी बॉर्डर को चौकी इन्द्रापुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैं और मेरा भाई मिलकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते हैं। हमने अपने मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति मुशर्रफ को करीब एक साल पहले 40हजार रुपये 05 प्रतिशत की ब्याज पर दिये थे। जिसका महीने का ब्याज हम उससे वसूलते थे। पिछले महीने का ब्याज हम कई दिनों से मांग रहे थे तो वह दे नहीं रहा था। इसी बात को लेकर मेरे भाई गजेन्द्र उर्फ गज्जू की उससे कहासुनी हो गई और उसके बाद वह गुस्से में घर गया और वहा से तमंचा लेकर आया तथा हमने मुर्शरफ को गोली मार दी ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली