Madhya Pradesh

 धार:  ठेकेदार की लापरवाही से दीवाली मनाने के लिए घर लौट रहे मजदूर हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत  

धार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक मजदूर परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार के साथ बाइक पर दीपावली मनाने घर जा रहे मजदूर की बाइक निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि दाे गंभीर रुप से घायल हाे गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और 108 एंबुलेंस तथा डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत धरमपुरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। वहीं धरमपुरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सूरज पुत्र राजू, (उम्र 22 वर्ष), राहुल पुत्र गलसिंह (उम्र 20 वर्ष) और गलसिंह पुत्र सुखराम तीनाें निवास खोड़ी मोवड़ी, उमरबन उज्जैन में मजदूरी करते हैं। दोनों दीवाली मनाने के लिए गांव लौट रहे थे। तीनाें ने पहले बस में उज्जैन से धार का सफर तय किया। इसके बाद गुरुवार रात काे राहुल के पिता गल सिंह बाइक लेकर आए और तीनों सवार होकर पलाश चौराहे से खोड़ी मोवड़ी उमरबन गांव जा रहे थे। इस दाैरान ग्राम सुराणी के पास बीती रात निर्माणाधीन पुल से तीनों बाइक समेत नीचे पानी में गिर गए। पानी में डूबने से सूरज की मौत हो गई। जबकि राहुल और गलसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। एंबुलेंस और पुलिस की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद मातम का माहौल है। पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन पुल के आसपास किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी संकेत न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। धरमपुरी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top