जस्ट डायल पर प्लेसमेंट उपलब्ध करवाने वाली कंपनी की मार्फत
लिया था नौकर
हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के पीएलए क्षेत्र में एक नौकर
द्वारा 35 हजार रुपये चुराकर फरार हो जाने का समाचार है। शिकायत के बाद सिविल लाईन
पुलिस ने केस दर्ज करके फरार हुए नौकर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीएम क्षेत्र निवासी रविंद्र ने
शुक्रवार को बताया कि उसके ससुर पीएलए एरिया में रहते हैं। उनकी देखभाल के लिए एक नौकर
की आवश्यकता थी। इसलिए जस्ट डायल पर प्लेसमेंट सर्विस उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी से
संपर्क किया।
इसके लिए 16 अक्टूबर को श्री नारायण प्लेसमेंट सर्विस के मालिक मनीष कुमार
से नजफगढ़ से फोन पर बात करके घर पर मेरे ससुर पिता रणजीत राय के लिए रख रखाव के लिए
लडका बुलाया था। मेरी मनीष कुमार से फोन पर बात हुई थी जिसका 10 हजार रुपए कमीशन और
7 हजार प्रतिमाह सैलरी की बात हुई थी। मनीष कुमार ने 18 अक्टूबर को विशाल नाम का लड़का
भेजा था। मैंने 22 अक्टूबर मेरे दोस्त के खाते से 14 हजार 300 रुपए, 23 अक्टूबर को
15 हजार और 24 अक्टूबर 9700 रुपए डलवाए। कुल 39 हजार रुपए खाते में ऑनलाइन डलवाए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि
मेरे ससुर रणजीत राय पीएलए में रहते है। यह लड़का छह दिन उनके पास रहा और 25 अक्टूबर
को सुबह लगभग 5 बजे घर से 35 हजार भी उठाकर ले गया। इसके बाद लड़के का फोन बंद है।
पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर