Haryana

जींद : ब्लाक समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट, दी जातिसूचक गालियां

लोगो।

जींद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों में ग्रांट वितरण को लेकर हुई ब्लाक समिति की बैठक में अध्यक्ष के साथ मारपीट करने, धमकाने व जातिसूचक गालियां देने के मामले में सफीदों पुलिस ने एक पत्रकार, छह ब्लाक समिति सदस्यों को नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ मारपीट करने, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में ब्लाक समिति चेयरमैन दलबीर सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को सफीदों बीडीपीओ कार्यालय में ग्रांट वितरण को लेकर हाउस की बैठक थी।

इसमें विकास रोहिल्ला ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि वो इस कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं है। जब वह हंगामा करने लगा तो वहां से उठकर जाने लगा। इससे विकास रोहिल्ला के साथ ब्लाक समिति प्रतिनिधि रामबीरए नवीनए फकरूद्​दीनए सुशीलए अनिल समेत 20 से ज्यादा लोग गाड़ी के आगे आ गए और उसकी गाड़ी रूकवाकर उस पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की गई और उसे जातिसूचक गालियां दी गई।

उसे आरोपितों से जान का खतरा बना हुआ है। सफीदों पुलिस ने दलबीर की शिकायत पर विकास रोहिल्ला, ब्लाक समिति प्रतिनिधि रामबीर, नवीन, फकरूद्​दीन, सुशील, अनिल समेत 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने, जातिसूचक गालियां देने पर एससी व एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top