HEADLINES

भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 वर्ष की आयु में निधन

भू ल ई भाई

कुशीनगर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से तत्कालीन जनसंघ के टिकट पर दो बार विधायक चुने गए श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई का गुरुवार की रात सात बजे निधन हो गया। वे 111 वर्ष के थे। वह दो माह से बीमार थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल 2020 को सुबह टेलीफोन के माध्यम से उनका हाल चाल लिया था। उनको प्रणाम किया और शताब्दी पार करने की शुभकामना दी थी।

भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई नौरंगिया विधान सभा (वर्तमान में खड्डा) से दो बार विधायक रहे। भूलई भाई भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल विहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भूलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के भी प्रिय थे।

उनके निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर है । प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीति से जुड़े लोग उनके घर पहुंच गए हैं। शुक्रवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आर पीएन सिंह, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, विधायक विवेकानंद पाण्डेय, पीएन पाठक, पूर्व सांसद राजेश पांडे, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि ने दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना की है।

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता

Most Popular

To Top