पटना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह हादसा नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास गुमटी नंबर 98 पर हुआ, जहां तेल टैंकरों को खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए वापस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल परिचालन ठप हो गया और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचना पड़ा।
नारायणपुर स्थित डिपो में तेल खाली कर चुकी मालगाड़ी जैसे ही यार्ड में लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। ठीक एक महीने पहले इसी स्थान पर मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी हो गई थीं। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है और उन्होंने तकनीकी टीम को बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पटरी पर पड़े डिब्बों को हटाने और रेल सेवा को बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी