West Bengal

बैरक में कमरा साझेदारी को लेकर विवाद, धरने पर बैठी महिला सब इंस्पेक्टर

महिला सब इंस्पेक्टर सोमा तरफदार

कोलकाता, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ओसी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कालीपूजा की सुबह एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) धरने पर बैठ गई। घटना नदियाल थाना इलाके की है। धरने पर बैठी महिला का नाम सोमा तरफदार है।

आख़िर क्या है मामला ?

सोमा तरफदार नदियाल थाने में ड्यूटी पर है। वह हाल ही में छुट्टियों पर गई थी। गुरुवार को उन्होंने बैरक में लौटने पर देखा कि उनके मकान पर कब्जा हो चुका है। वहां कई बिस्तर लगे हुए हैं। इसके साथ ही बवाल शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर सोमा की ओसी से तीखी नोकझोंक भी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता गया। ओसी ने इस संबंध में कोलकाता पुलिस के डीसी (पोर्ट) को एक रिपोर्ट भेजी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए एसआई को ‘क्लोज़’ कर दिया गया। इसके बाद से वह सड़क पर धरने पर बैठ गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी वहां गये और बढ़ते तनाव को देखते हुए उसे वैन में उठाकर ले गए।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले सोमा तरफदार ने इस मामले की सूचना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल के माध्यम से दी है।

नियमानुसार एक बैरक के कमरे में एक से अधिक पुलिसकर्मी रह सकते हैं। यह पुलिसकर्मियों की संख्या पर निर्भर करता है। पुलिस का दावा है कि सोमा की आपत्ति अनुचित है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top