CRIME

27 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

27 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर की फोटो

– बिक्री की 29.5 हजार नगद बरामद

मीरजापुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चुनार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सरैया सिकन्दरपुर तिराहे स्थित पानी टंकी के पास से गुरुवार को एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 27 लाख रुपये की 265 ग्राम हेरोइन तथा बिक्री के 29.5 हजार रुपये बरामद किए गए।

सरैया सिकन्दरपुर (ताड़ीखाना) निवासी दीपक सोनकर उर्फ दीपू पुत्र राजाराम सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास मिले झोले में 263 ग्राम हेरोइन व बिक्री के 29.5 हजार रुपये बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में चुनार थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेजा गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल को सीज किया।

प्रभारी निरीक्षक चुनार रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि आरोपित मांग के अनुसार गैर प्रान्त से हेरोइन लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top