CRIME

फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से हमला कर हत्या, नाै नामजद सहित 16 पर मुकदमा दर्ज

मृतक पत्रकार दिलीप सैनी की फाईल फोटो

फतेहपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में घर पर घुसकर हमलावरों ने पत्रकार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना में पत्रकार का एक साथी भी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने नौ नामजद सहित 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी और चार हत्याराेपिताें काे गिरफ्तार किया जा चुका है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित बिसौली निवासी 45 वर्षीय दिलीप सैनी एएनआई में संवाददाता थे। बीती रात वह लाला बाजार निवासी अपने दोस्त शाहिद के साथ घर पर थे तभी करीब 16 से अधिक लोगों ने घर पर धावा बोलकर पत्रकार दिलीप पर हमला बोल दिये। हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किये जिससे वह लहूलुहान हो गये। बीच बचाव में शाहिद भी घायल हो गया। हमलावरों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की और भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कानपुर के हैलट अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया जहां पर पत्रकार दिलीप सैनी की मौत हो गई, जबकि साथी शाहिद अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

क्षेत्राधिकारी सदर सुशील दुबे ने गुरुवार को बताया कि प्रापर्टी विवाद की रंजिश में धारदार हथियार के हमले में घायल दिलीप सैनी की मौत हो गई है। इस मामले नौ नामजद और सात अज्ञात लोगों पर हत्या, बंधक बनाकर मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा लिखा गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और चार हत्याराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रापर्टी विवाद में हुई हत्या

बताया जा रहा है कि बिसौली में करोड़ों की प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त के विवाद में एएनआई के संवाददाता और उनके साथी पर चाकुओं से हमला किया गया। भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले पत्रकार दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित जिले के कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करते थे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top