Uttrakhand

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम।

देहरादून, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस ने पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया।

गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गोगी ने कहा कि दोनों महान विभूतियां देश और कांग्रेस पार्टी की धरोहर हैं। सरदार पटेल ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। आधुनिक भारत के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी।

गोगी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा समाज के वंचित और गरीब तबके को आर्थिक और सामाजिक नीतियों के केंद्र में रखा। कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही और कड़े निर्णय लेने की असाधारण क्षमता थी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन रावत, वीरेंद्र पवार शकील, उदय सिंह रावत, अरविंद गुरुग, सूरी, मेहरा, संदीप जैन, योगी ,वंदनाराही, पूजाराही, अनुराधा तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top