Uttar Pradesh

गैस सिलेंडर फटने से जूते-चप्पल गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

गैस सिलेंडर फटने से जूते चप्पलों के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान आग बुझाने का प्रयास करते अग्नि शमन के जवान
गैस सिलेंडर फटने से जूते चप्पलों के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान
गैस सिलेंडर फटने से जूते चप्पलों के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान गोदाम से उठती आग की लपटे
गैस सिलेंडर फटने से जूते चप्पलों के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान आग बुझाने का प्रयास करते अग्नि शमन के जवानआग बुझाने का प्रयास करते
गैस सिलेंडर फटने से जूते चप्पलों के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान गोदाम से उठाती आग की लपटे

जौनपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना अंतर्गत वाजिदपुर दक्षिणी स्थित एक मकान में बने जूता-चप्पल के गोदाम में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों से आसपास के भयभीत लाेगाें ने पुलिस को आग की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया ।इस दौरान मकान के ऊपरी छत पर रह रही दो महिलाओं को भी सकुशल सुरक्षित निकाला। प्रथम दृष्टतयाआग लगने का कारण अग्निशमन अधिकारी ने गैस सिलेंडर का फटना बताया। जबकि दुकानदारक कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अग्नि शमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि मोबाइल सूचना प्राप्त हुई कि वाजिदपुर दक्षिणी मे लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जूते चप्पल के गोदाम/मकान में भीषण आग लगी है जिसमें फर्स्ट फ्लोर पर दो महिलाएं फंसी हुई है उक्त आग लगने की सूचना मिलने पर आतिशबाजी स्थल टीडी कालेज जौनपुर में मौजूद फायर यूनिट को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कराया गया तथा द्वितीय टर्नाउट फायर स्टेशन चौकिया करवाकर क्षेत्र में भ्रमणशील फायर गाड़ी और कर्मचारियों सहित मौके पहुंचकर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा दोनों गाड़ियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। आग की स्थिति को देखते हुए राजकालेज में अस्थाई आतिशबाजी स्थल ड्यूटी में लगी फायर टेण्डर को भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। प्रथम दृष्टतयाआग गैस सिलेंडर फटने के कारण हुई प्रतीत होती है। मौके से गैस सिलेंडर के टुकड़े बरामद किए गए हैं।

फायर ब्रिगेड के जवानों के अथक परिश्रम व सूझ बूझ से लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वहीं इस मामले में गुरुवार को जानकारी लेने पर

गोदाम मालिक अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान कचहरी रोड पर है और यहां पर जूते चप्पल व अन्य सामानों का गोदाम बना रखा था। लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top