गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर समस्त राज्य वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री ने दीपीवली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आज रोशनी का त्योहार दिवाली है। आज शाम को रंग-बिरंगी रोशनी, मिट्टी के दीयों से हमारे आसमान में रोशनी का मेला लगेगा। भगवान रामलला के अयोध्या में अपने घर लौटने के बाद पहली बार अयोध्या नगरी में दीपोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। मैं आज इस शुभ दिन पर असम के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं कामना करता हूं कि सभी का जीवन अंधकार के विनाश से प्रकाशित हो। सभी से आह्वान है- नियमों का पालन करें ताकि दिवाली आनंद के साथ मनाई जाए।
वहीं, दूसरी ओर एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि काली मां की पूजा करने के लिए आज काली पूजा पवित्र रूप से मनाई जाएगी। मंगलमय शुभ दिन के अवसर पर मैं असम के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। मां काली समाज से बुराइयों का नाश करें और सभी के जीवन को सुखी, शांति और समृद्धि प्रदान करें। मैं मां के श्री चरणों की सेवा करते हुए बुराई का नाश कर सुंदर असम का निर्माण कर बुरे पापों के विनाश की प्रार्थना करता हूं।
—————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय