Madhya Pradesh

मप्रः छिंदवाड़ा में बेटे ने मां-बाप को पटक-पटक कर मार डाला, हरदा में बेटे ने मां को जिंदा जलाया

छिंदवाड़ा/हरदा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग शहरों में बुधवार को रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदातें सामने आई हैं, जिनमें कलयुगी बेटों ने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। छिंदवाड़ा में जहां एक बेटे ने अपने माता-पिता की पत्थर पर पटक-पकट कर हत्या कर दी, तो वहीं हरदा जिले के बालागांव में शराबी बेटे ने अपनी 90 वर्षीय मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। करीब 80 फीसदी झुलसी महिला की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पहली घटना छिंदवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र की है। हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि बुधवार सुबह सवा 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर एक में बायपास के पास दो शव पड़े हैं। हमारी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। दोनों शवों की पहचान डोरीलाल लिलिधर राय (82) और उनकी पत्नी विद्या डोरीलाल राय (69) के रूप में हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों की हत्या उन्हीं के बेटे राधेश्याम राय (50) ने की है।

पुलिस ने बताया कि मारे गए बुजुर्ग दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। आरोपी अब तक कुंवारा है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वह बंटवारे से नाखुश था, इसीलिए गुस्से में उसने अपने माता-पिता की पत्थर पर पटक-पकट कर हत्या कर दी।

दूसरी वारदात हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बालागांव की है। मंगलवार की रात एक शराबी बेटे ने अपनी मां को पेट्रोल डालकर जला दिया। आग से महिला 80 प्रतिशत तक झुलस गई थी। घटना के बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया। बुधवार को भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का 60 वर्षीय बेटा प्रेमनारायण कमल घटना के बाद से फरार है।

मामले में एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि प्रेमनारायण का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शराब के नशे में उसने अपनी मां आनंदी बाई की खटिया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top