Uttar Pradesh

डबल डेकर बस व रोडवेज बस में टक्कर, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल 

फ़ोटो
फ़ोटो
फ़ोटो

बाराबंकी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जरवल रोड थाना क्षेत्र में घाघरा घाट पुल पर लखनऊ से सवारी लेकर बहराइच जा रही कैसरबाग डिपो की बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई। इससे रोडवेज सामने से आ रही डबल डेकर बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

बुधवार शाम लखनऊ बहराइच मार्ग संजय सेतु घाघरा घाट पुल पर कैसरबाग डिपो की बस से गोंडा से पानीपत जा रही डबल डेकर बस में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के चलते रोडवेज बस रेलिंग को रगड़ते हुए कुछ दूरी पर जाकर रुकी। अचानक रोडवेज में हुए हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दोनों बसों के बीच हुई जोरदार टक्कर से पुलिस चौकी घाघरा घाट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर देखा तो रोडवेज की बस के इंजन से धुआं निकल रहा था। पास मौजूद लोगों के सहयोग से पानी के सहारे इंजन को बुझाया गया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष जरवलरोड बृज राज प्रसाद ने बताया बस में करीब 52 यात्री सवार थे। जबकि पानीपत जा रही प्राइवेट बस में मात्र सात सवारी ही मौजूद थी। दुर्घटना होते ही रोडवेज बस का चालक व कंडक्टर मौके से फरार हो गये और घायलाें का इलाज जारी है।

दुर्घटना होते ही लगा लंबा जाम

जरवलरोड संजय सेतु घाघरा घाट के बीच पुल पर हुए प्राइवेट व रोडवेज बस की टक्कर से पुल के दोनों तरफ भयंकर जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर लगे लंबे जाम से सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top