HEADLINES

सीडीएस जनरल अनिल चौहान कल से पांच दिवसीय अल्जीरिया दौरे पर

सीडीएस अनिल चौहान

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 तक अल्जीरिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जो रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और अल्जीरिया के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करती है, जो राजनयिक और सैन्य सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

अपनी यात्रा के दौरान जनरल चौहान पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ सेना के जनरल सईद चानेगृह से मुलाकात करेंगे और अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमओएनडी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। चर्चा में रणनीतिक हितों को सुरक्षित करने, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी विनिमय और ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर जोर देने के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करेंगे, जो दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग की पुष्टि करेगा।

इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण 01 नवंबर 1954 की गौरवशाली क्रांति की अल्जीरिया की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सैन्य परेड और समारोह होगा, जहां जनरल चौहान को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पेशेवर सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए सीडीएस अल्जीरिया में प्रतिष्ठित हायर वॉर स्कूल का दौरा भी करेंगे, जो अल्जीरिया के सैन्य नेतृत्व को प्रशिक्षित करने के लिए जाना जाता है, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

इस यात्रा से भारत और अल्जीरिया के बीच रक्षा साझेदारी बढ़ने और आपसी विश्वास और समझ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top