फिरोजाबाद, 30 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग के अनुदान पर संचालित आवासीय वृद्धाश्रम बन्ना रोड़ टूण्डला में बुधवार को दीपोत्सव के पावन पर्व पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृद्धजनों के बीच पहुॅच कर, वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम की संवासी पार्वती देवी, रेशम देवी व अन्य के साथ मिलकर दीपक जला कर दीपावली की पूजा अर्चना की।
जिलाधिकारी ने दीपावली व भैया दूज की शुभकामनाऐं देते हुए उनके सदा स्वस्थ्य रहने की कामना की एवं जनपद एवं समाज के लिए वृद्धजन माता-पिताओं का आशीर्वाद मांगा तथा वृद्धाश्रम में आवासित संवासियों से उनकी कुशल क्षेम व वृद्धाश्रम में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ0 गजेन्द्रपाल सिंह उपजिलाधिकारी टूण्डला द्वारा वृद्धजनों के मध्य कार्यक्रम में सहभागिता को अपना सौभाग्य बताते हुऐ कहा कि वे वर्तमान में तहसील टूण्डला में तैनात हैं यदि किसी वृद्धजन को कभी कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा संवासियों का माला पहनाकर सम्मान करते हुए मिष्ठान और फलों का वितरण किया गया एवं उपहार स्वरूप शॉल भेंट की गयी।
वृद्धाश्रम में कार्यक्रम के दौरान संवासी ओमप्रकाश द्वारा भजन सुनाया गया व कवि डा0 चेतनबिहारी सक्सेना, दिलीप गौड ने सुन्दर कविताऐं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान वृद्धजनों ने फुलझड़ी व अनार चलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनिवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, हेमन्त सिंह नायाब तहसीलदार टूण्डला, सूर्य कुमार मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी, निक्की सेहरा अधीक्षिका, शिवकुमार कुशवाह वरिष्ठ सहायक के साथ-साथ संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़