Jammu & Kashmir

कृषि निदेशक ने पंपोर के केसर क्षेत्रों का दौरा किया

श्रीनगर 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृषि निदेशक कश्मीर चौधरी मोहम्मद इकबाल ने बुधवार को पंपोर के केसर क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्हांेने फसल परिदृश्य का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित केसर उत्पादकों से फीडबैक लिया। किसानों के साथ विचारों का आदान.प्रदान करते हुए कृषि निदेशक ने पंपोर के केसर क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। केसर के फूलों के खिलने के बीच कृषि निदेशक ने कहा कि विभाग केसर की फसल के तहत क्षेत्र के विस्तार के लिए काम कर रहा है और इस प्रयास में विभिन्न हितधारक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने केसर के गुणन के लिए केसर किसानों, नर्सरियों की पहचान की है ताकि अधिक से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा सके और फसल को नए क्षेत्रों में पेश किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केसर किसान केसर की खेती के क्षेत्र में आधुनिक तरीकों, तकनीकों को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल सैफरन ट्रेड सेंटर की भूमिका न केवल विभिन्न अनिवार्य सेवाएं प्रदान करने में बल्कि केसर उत्पादकों की क्षमता निर्माण में भी सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि जी.आई. टैग मिलने के बाद केसर की फसल में अपार संभावनाएं हैं और आने वाले समय में यह क्षेत्र के कृषक समुदाय के सामाजिक.आर्थिक परिवर्तन तथा सामान्य रूप से क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कृषि निदेशक ने केसर किसानों को हर संभव तकनीकी सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करने तथा कटाई से पहले और बाद की सभी गतिविधियों के दौरान उनका मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top