हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार नगर निगम ने स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद से ज्वालापुर रेलवे रोड पर दीपावली बाजार लगाया। लोकल फ़ॉर वोकल की थीम पर लगे इस मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उत्खादाें की खरीददारी करते नजर आए।
नगर आयुक्त वरुण चौधरी के दिशा निर्देश पर दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम में पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूहों के बनाए उत्पादों की बिक्री के लिए रेलवे रोड ज्वालापुर में दीपावली मेला लगाया गया।
सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने मेले का शुभारंभ कर बताया कि स्वदेशी उत्पादों में मिट्टी के दीये, धूपबत्ती, अगरबत्ती, जुट के बैग और हैंडीक्राफ्ट की वस्तुएं आदि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस दौरान सिटी मिशन मैनेजर अंकित रमोला, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला