Haryana

गुरुग्राम में 18-19 नवंबर को होगा युवा महोत्सव: जयदीप कादियान

फोटो नंबर-03: युवा महोत्सव को लेकर बैठक में मौजूद अधिकारी।

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । युवा मामले के जिला समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादियान की अध्यक्षता में व जिला युवा अधिकारी से मोनिका नांदल के सानिध्य में बैठक हुई। इस बैठक में 18-19 नवंबर को होने वाले प्रस्तावित युवा महोत्सव के बारे में चर्चा की गई।

विभाग द्वारा निर्णय लिया गया कि युवा महोत्सव में नेहरू युवा संगठन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना मिलकर एक साथ मंच सांझा करेंगे। नेहरु युवा संगठन द्वारा जारी की गई हिदायतों अनुसार फोटोग्राफी विधा को भी युवा महोत्सव में शामिल कर लिया गया है। जिला युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली विधियों को चार नवंबर तक माई भारत पोर्टल पर तैयार कर दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। फॉक डांस तथा सॉन्ग हिन्दी/हरियाणवी संस्कृति पर आयोजित करवाए जाएंगे। फॉक डांस तथा सॉन्ग में अधिकतम 13 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इन 13 प्रतिभागी में साजिंदों को शामिल किया गया है। साजिंदों की आयु 29 वर्ष से अधिक ना हो। आयोजन केवल रात्रि 8 बजे तक ही चलाया जाएगा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी को अपनी फोटो कला दिखानी होगी। फोटोग्राफी के प्रतिभागी अपना मोबाईल/कैमरा साथ लेकर आएंगे। महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने जिले का आधार कार्ड/पीपीपी देना जरूरी है। आवेदनकर्ता अपना आवेदन माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन या राजकीय मॉडल आईटीआई गुरुग्राम की प्लेसमेंट शाखा में ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करवा सकते हैं। विभाग द्वारा जारी हिदायतों व नियमों में किसी भी प्रकार की डील स्वीकार नहीं की जाएगी। निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम निर्णय माना जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top