पूर्णिया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
ब्रजकिशोर बाबू सीमांचल में भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे।वे न केवल राजनेता थे, बल्कि सामाजिक सरोकार के धनी शख्स भी थे।खेल- कूद में गहरी रुचि, खिलाड़ियों के प्रति प्रोत्साहन-भाव उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग करता था।
राजनीति के आरंभिक दिनों में मिला उनका सानिध्य और सलाह आज भी मेरी राजनीति की पथरीली राहों को समतल बनाता है।उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है,जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में कठिन है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधनोपरांत उनके नवरतन हाता स्थित आवास पर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवेदना व्यक्त करते हुए कही।
कुशवाहा ने कहा कि ब्रजकिशोर बाबू भले ही भाजपा के नेता थे लेकिन उनका हर दल के नेताओं के साथ मित्रवत सम्बन्ध रहा।निजी जिंदगी में दलीय प्रतिबद्धता और दलीय-कटुता से दूर रहकर उन्होंने सामाजिक जीवन जीया।
कुशवाहा ने स्व यादव के पुत्र जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश यादव उर्फ बंटी और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया।इस मौके परअनंत भारती, भोला साह ,राजेश गोस्वामी, अविनाश सिंह, तल्हा सलीम,चंदन मजूमदार,आदि शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह