उज्जैन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 01 नवंबर को उज्जैन में नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित 11 करोड़ रूपए से अधिक लागत में बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन जूना सोमवारिया स्थित तिलकेश्वर गोसेवा सदन में आयोजित गो पूजन में शामिल होंगे।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर 11 करोड़ 43 लाख रूपए में बनाया गया है। इसमें मल्लखंब, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग,जिम,ट्रेक आदि खेल सुविधाएं मौजूद हैं। यहीं पर लोकार्पण के बाद दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न होगा। बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमारसिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ये हैं सुविधाएं
50 बाय 30 मीटर का इनडोर स्टेडियम
ग्राउंड फ्लोअर पर तैयार किया स्पोर्ट्स एरिना
35 हजार स्क्वेयर फीट का ग्राउंड फ्लोअर।
जी प्लस वन स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, जिम हॉल और मलखंभ कोर्ट
प्लेयर्स लॉबी (कमरे), ऑफिसर लॉबी
ग्राउंड फ्लोअर पर 4 बैडमिंटन कोर्ट
फर्स्ट फ्लोअर पर 10 हजार स्क्वेयर फीट की दर्शक दीर्घा
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल