जबलपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है। इस बात की जानकारी खुद सांसद ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए दी है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने फर्जी अकाउंट बनाने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा सायबर फ्रॉड किया जा रहा है अगर आपके पास मेरे नाम की फेसबुक आईडी से किसी प्रकार से मैसेज आते हैं तो फेसबुक में आईडी को ब्लाक रिपोर्ट करें। मेरे द्वारा इस फर्जी आईडी की जानकारी सायबर सेल (जबलपुर) को दे दी गई है।
आपको बता दें कि यह पहला माैका नहीं है, इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके है। अब नेताओं के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राज्यसभा सांसद ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। साइबर टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे