Madhya Pradesh

आगरमालवा : यमराज के लिये मंदिरों में श्रृद्धालुओं ने लगाये दीपक

रूप चौदस (छोटी दीपावली) पर युवतियों और महिलाओं में सजने संवरने को लेकर विषेष उत्साह

आगरमालवा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जगमग दीपावली के पाँच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के तहत

आज रूप चौदस के मौके पर आगरमालवा जिले में महिलाओं और युवतियों में सजने संवरने को

लेकर दिनभर खासा उत्साह देखा गया।

ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं और युवतियों की भीड़

देखी गई। वही रूप चौदस के दिन बेसन, हल्दी, चंदन के साथ ही अन्य सामग्रियों से बने

उबटन और मेंहदी लगाने की परम्परा के चलते महिलाओं व युवतियों ने घरों पर भी अपने आप

को सजाया संवारा। वही षास्त्रों के अनुसार सूर्योदय के पूर्व सुगंधित द्रव्यों से भी

स्नान करने का भी विषेष महत्व होता है। रूप चौदस को छोटी दीपावली के साथ ही नरक और

यम चौदस भी कहा जाता है इसलिये षाम के समय मंदिरों में श्रृद्धालुओं द्वारा यमराज के

लिये दीपक लगाये जा रहे है जिससे विभिन्न दोषों का निवारण भी होता है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top