Uttrakhand

पुलिस की गिरफ्त में आए अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सरगना समेत दो सदस्य

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बैंकों से मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्गों व सीधे साधे लोगों को चिह्नित कर उनके साथ ठगी करने के अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ठगी की रकम भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कर्णपुर खानपुर निवासी तीरथ पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ठगों द्वारा कस्बा बाजार निकट एसबीआई बैक से उसकी जेब से 24 हजार रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही पुलिस ने मुखबिर तत्र को सक्रिय करते हुए अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सरगना सहित दाे आरोपियों को चोरी के 20 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित देहात क्षेत्र के बैकों के बाहर घूमकर मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्ग व सीधे-साधे लोगों को चिह्नित कर किसी तरह अपने जाल में फंसाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते माेहम्म्द मारूफ व मलिक खान निवासीगण माेहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाइन मुरादाबाद उ.प्र. बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top