Chhattisgarh

नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्राम कावड़गांव व  मुतवेन्डी मोबाइल टॉवर से जुड

मोबाइल टॉवर

बीजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्राम कावड़गांव और मुतवेन्डी में दीपावली पर्व के अवसर पर संचार सुविधा का विस्तार करते हुए मोबाइल टॉवर प्रारंभ किया गया है। इस नई पहल से अब इन ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलना संभव हो गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से इन क्षेत्रों में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिससे उनके दैनिक जीवन में सहजता आई है। इसके साथ ही, कावड़गांव और मुतवेन्डी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से कैम्प की स्थापना भी की गई है। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आया है, बल्कि सड़क मार्ग और आवागमन की सुविधा भी बहाल की गई है, जिससे इन क्षेत्रों का बाहरी संपर्क मजबूत हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top