Haryana

हिसार : चौ. दलबीर सिंह ने संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित लोगों की भलाई काे किया समर्पित : कुमारी सैलजा

स्वर्गीय चौ. दलबीर सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते सांसद कुमारी सैलजा एवं अन्य।

सांसद ने अपने पिता चौ. दलबीर सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर हवन में हिस्सा लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की

हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अपने पिता चौ. दलबीर सिंह की रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, मजदूर, शोषित व वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।

कुमारी सैलजा बुधवार को हिसार स्थित अपने आवास पर अपने पिता स्व. चौ. दलबीर ​सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित हवन-यज्ञ उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।

इस दौरान सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व बहुत से कांग्रेस पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने स्व. चौ. दलबीर सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके उनके द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों को याद किया। सांसद कुमारी सैलजा ने अपने पिता स्व. चौ. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाबड़ा चौक स्थित कुमारी सैलजा के आवास पर आयोजित हवन-यज्ञ में विधायक परमवीर, बलवान सिंह दौलतपुरिया व शीशपाल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, सेवानिवृत आईएएस आरके रंगा, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक शमशेर गोगी, जगन्नाथ, पूर्व विधायक रिशाल सिंह, डॉ. अजय चौधरी, लाल बहादुर खोवाल प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, केवी सिंह, जयपाल लाली, भूपेन्द्र गंगवा, रामनिवास राडा, प्रताप सिंह पातड़, बलजीत पातड़ ,राजेश पुरखासिया, जोगीराम सिहाग, नवीन केडिया, मंगत राम ललावास, राजेश चढ़ीवाल, हरिकिशन, हरपाल बूरा, धर्मवीर गोयत, राजू शर्मा, विजेंद्र कपूर, अरविंद शर्मा, शैलेश वर्मा, कृष्ण सातरोड, सूबे सिंह समैन, आनंद जाखड़, वीरभान मेहता, एडवोकेट बजरंग इंदल व जगदीश तायल सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top