Haryana

यमुनानगर के  हार्दिक ने एनडीए की ऑल इंडिया परीक्षा में दूसरा स्थान किया हासिल

परिजन के साथ हार्दिक

यमुनानगर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के हार्दिक गर्ग (17) ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराते हुए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन कर दिया। हार्दिक गर्ग की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। हार्दिक की इस सफलता पर उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए हार्दिक के पिता डॉक्टर दिनेश गर्ग और माता दीपिका गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि हार्दिक का बचपन से ही सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करेगा। हार्दिक शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा था। उसकी इस सफलता पर हम सभी को खुशी है।

हार्दिक ने बताया वह बचपन से ही हवाई जहाज को उड़ते देखता था और उसका सपना था कि एक दिन वह भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेगा। उसने आठवीं कक्षा से एनएनसी में पांच साल के प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा की तैयारी की और यह मुकाम हासिल किया। हार्दिक ने बताया कि उसका अब तीन साल का प्रशिक्षण पुणे में और उसके बाद एक साल का प्रशिक्षण केरल में होगा जिसके बाद वह भारतीय नौसेना में सब लेफ्टीनेंट के पद पर तैनात होगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top