Uttar Pradesh

टेबल टेनिस में चंदौली व बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी ने लहराया परचम

विजेता व उप-विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

– 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने किया। टेबल टेनिस में चंदौली तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता जनपद वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दो दिवसीय 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता व उप-विजेता टीम के सदस्यों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कार्यक्रम का समापन किया।

प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 10 जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली व आजमगढ़ की टीमों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी प्रथम व जनपद आजमगढ़ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा टेबल टेनिस में चंदौली द्वारा प्रथम व मीरजापुर पुलिस द्वितीय रही। प्रतियोगिता पुलिस लाइन मीरजापुर में सम्पन्न हुई। सभी जनपदों की टीमों ने कौशल का प्रयोग पूर्ण रूप से अनुशासित रहकर किया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदों की टीमों के सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी (यूटी) व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top