WORLD

अमेरिकी हास्य अभिनेत्री टेरी गार का 79 वर्ष की आयु में निधन

स्मृतियों में अमेरिकी हास्य अभिनेत्री टेरी गार। फोटो-इंटरनेट मीडिया

लॉस एंजिल्स, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका की लोकप्रिय हास्य अभिनेत्री टेरी गार का यहां मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने घर पर आखिरी सांस ली। फिल्म टुत्सी में अपनी दमदार भूमिका के लिए ऑस्कर के लिए नामित टेरी गार को ऑफबीट भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है।

अमेरिकी समाचार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सत्तर और अस्सी के दशक में उन्होंने सबसे ज्यादा शोहरत हासिल की। वह सैटरडे नाइट लाइव की तीन बार होस्ट रहीं। उनके प्रवक्ता हेइडी शेफर ने कहा कि वह लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस की जटिलताओं से जूझ रही थीं। उनकी यादगार फिल्में हैं-यंग फ्रेंकस्टीन (1974), मॉम (1983) और आफ्टर आवर्स(1985)। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1944 को लॉस एंजिल्स में हुआ था। 11 वर्ष की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए टेरी ने हाई स्कूल करने के बाद वेस्ट साइड स्टोरी के लॉस एंजिल्स स्टेज प्रोडक्शन में पेशेवर नृत्य की शुरुआत की। मां के आग्रह पर उन्होंने कुछ समय के लिए कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। जब उन्हें टेलीविजन विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई होने लगी तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top