HEADLINES

हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की थी साजिश, एक संदिग्ध गिरफ्तार

रेल का चित्र प्रतीकात्मक

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अराजक तत्वों ने उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। साजिश के तहत हरिद्वार में मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर प्लांट भी कर दिया गया था लेकिन समय रहते इसकी खबर हो गई और सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया। यह मामला हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास का है। इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

हरिद्वार में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि रविवार रात हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के नियंत्रण कक्ष से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े होने की सूचना मिली।जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को पकड़ा गया है। फुटेज में वह संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा था।

उन्होंने बताया कि अशोक के पास से पुलिस ने कई डेटोनेटर भी बरामद किये हैं। आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डोभाल ने कहा कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस वारदात के पीछे किस संगठन का हाथ है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top