भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मंगलवार काे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विजयपुर विधानसभा उपुचनाव के रिटर्निंग अधिकारी काे हटाये जाने की मांग की है। उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में वर्तमान में एसडीएम उदयसिंह सिकरवार को रिटर्निंट आफीसर बनाया गया है। वर्ष 2017 में अटेर में उपचुनाव के समय मैंने उदयसिंह सिकरवार के विरूद् शिकायत की थी कि यह सरकारी नौकरी में होने के बावजूद पार्टी विशेष के लिए काम करते हैं। मेरी शिकायत चुनाव आयोग के पास गई, चुनाव आयोग ने शिकायत पर परीक्षण करते हुये श्री सिकरवार को वहां से हटाकर जिले के बाहर पदस्थ कर दिया था।
हेमंत कटारे ने कहा कि वहीं 2018 में मुंगावली में उपचुनाव हुआ तब भी चुनाव आयोग द्वारा उन्हें एसडीएम बनाया गया और जैसे ही चुनाव की आचार संहिता प्रभावी हुई उन्हें वहां का रिटर्रिंग आफीसर बना दिया गया। एक व्यक्ति जिसकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ चुका उसे दूसरी जगह रिटर्निंग आफीसर बनाया जाना नियम विरूद् है। सिकरवार की पुनः जनवरी 2018 में शिकायत हुई तो उन्हें वहां से भी हटा दिया गया, लेकिन चुनाव आयोग की सिकरवार पर फिर कृपा हुई और तीसरे बार उन्हें विजयपुर उपचुनाव के लिए पहले एसडीएम और फिर निर्वाचन अधिकारी बना दिया गया। निर्वाचन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण और निष्पक्ष दायित्व निभाने के लिए जिम्मेदार होता है, लेकिन विजयपुर में ऐसे व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, जिसको दो-दो बार शिकायत होने पर उन्हें हटाया गया। जिसकी लोकायुक्त में शिकायतें दर्ज हों।
हेमंत कटारे ने कहा कि यदि एक ही व्यक्ति को बार-बार उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी बनाया जाता है, तो निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग को इस बात की जानकारी नहीं कि श्री सिकरवार की तीन-तीन बार चुनाव के दौरान ही शिकायत हुई और उन्हें वहां से हटाया गया तब चुनाव आयोग की ऐसी क्या मजबूरी है या ऐसा क्या लगाव है जो श्री सिकरवार को उपचुनाव के पूर्व वहां का एसडीएम और फिर रिटर्निंग अधिकारी बना दिया जाता है। कटारे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उक्त संबंध में पत्र लिखकर सिकरवार के विरूद् विजयपुर में निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदस्थापना कर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, एवं भारत सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट आदेषों के उल्लंघन, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने के कृत्य के संबंध में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कटारे ने कहा कि सिकरवार को दो बार राजनैतिक रूप से प्रभावित व्यक्ति होने के आधार पर निर्वाचन अधिकारी के पद से मुक्त किया जा चुका है। सिकरवार को विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से तत्काल रिटर्निंट अधिकारी के पद से पदमुक्त कर निष्पक्ष चुनाव कराने किसी ईमानदार अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे