विनोबापुरी-सौड़ी में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग का विकास करने में सक्षम है। केदारनाथ विधानसभा की जनता को डबल इंजन का फायदा मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव कार्यालय का विनोबापुरी सौड़ी में रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवंबर को मतदान होने जा रहे हैं। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को रात-दिन मेहनत करनी है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के साथ ही प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाआं की जानकारी जनता को देनी है। साथ ही जनता को यह भी बताया जाए कि मुख्यमंत्री धामी की छः सौ करोड़ की घोषणाओं से विधानसभा की तस्वीर बदलने जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत की दिशा में सब का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बड़े अंतर से भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल विजयी हासिल करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह कांग्रेस के दुष्प्रचार का तथ्यों के साथ जनता के बीच जाकर जवाब दें और विपक्ष के भ्रामक आरोपों का खंडन करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, चुनाव संयोजक व विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, जयवर्धन कांडपाल, कुलदीप रावत, कुलदीप नेगी सहित तमाम प्रमुख कार्यकर्ता, बूथ संयोजक व मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार