Uttrakhand

केन्द्र सरकार से उत्तराखंड को पूंजी निवेश के लिए 180 करोड़ जारी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

– कोटेश्वर-ऋषिकेश विद्युत लाइन परियोजना के लिए 103 हेक्टेयर वन भूमि की स्वीकृति

– मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

देहरादून, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य को पूंजी निवेश के तहत केन्द्र सरकार से विशेष सहायता के रूप में 180 करोड़ रुपये जारी की गई है। साथ ही पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से कोटेश्वर-ऋषिकेश विद्युत लाइन परियोजना के लिए 103 हेक्टेयर वन भूमि की स्वीकृति की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रायल की ओर से जारी यह राशि विकास और महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे उत्तराखंड के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य को कोटेश्वर-ऋषिकेश विद्युत लाइन परियोजना के लिए 103 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की अनुमति प्रदान की है। यह महत्वपूर्ण स्वीकृति राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के विकास और विद्युत आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top