RAJASTHAN

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम: प्रदेश के 193 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूचियां प्रकाशित

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम:प्रदेश के 193 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूचियां प्रकाशित

जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के 193 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूचियां मंगलवार को प्रकाशित हो गई हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार इन सूचियों पर दावे, आपत्तियां या संशोधन के लिए 28 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकते है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा ऐसे आवेदनों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूचियां जनवरी 2025 में प्रकाशित होंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के तहत सूचियां प्रकाशित की गई हैं। इनमें वर्तमान में प्रक्रियाधीन उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों की सूचियां शामिल नहीं हैं।

महाजन के अनुसार, प्रारूप मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कोई भी मतदाता, आम नागरिक अथवा राजनैतिक दल के प्रतिनिधि इन मतदाता सूचियों पर दावे, आपत्तियां या संशोधन की मांग आगामी एक माह के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ के समक्ष पेश कर सकते हैं। इन दावों, आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसंबर 2024 तक किए जाने के पश्चात तय अंतिम सूचियां 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित होंगी।

प्रदेश के 193 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,15,42,293 मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया गया था जिस समय 5,11,51,033 मतदाता थे । निरंतर पुनरीक्षण के तहत 8 फरवरी 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक शुद्ध रूप से 3,90,960 मतदाता जोड़े गए। वर्तमान में 193 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 5,15,42,293 हो गई है। इनमें 2,67,85,372 पुरुष, 2,47,56,276 महिला एवं 645 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

18-19 वर्ष के 8.90 लाख मतदाता

प्रारूप मतदाता सूचियों के अनुसार, इन 193 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु के कुल 8,90,391 मतदाता शामिल हैं। इनमें 5,27,786 पुरूष, 3,62,595 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। साथ ही, 5,74,255 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें 3,61,603 पुरूष, 1,85,644 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसी प्रकार, इन विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स की संख्या 1,32,865 है, जिसमें 1,28,254 पुरूष और 4,611 महिलाएं शामिल हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 13,34,335 मतदाता हैं, जिसमें 5,04,684 पुरूष, 8,29,645 महिलाएं और 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सूचियों का प्रकाशन बाद में

महाजन ने बताया कि वर्तमान में प्रक्रियाधीन उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन उपचुनाव संपन्न होने के बाद किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top