Maharashtra

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले समेत कई उम्मीदवारों ने पर्चा भरा 

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले समेत कई उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

मुंबई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले सहित कई भाजपा उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा है। आज आवेदन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी और मतदान वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है। महाराष्ट्र में २० नवंबर को मतदान और २३ नवंबर को मतगणना होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज नागपुर के कामठी विधानसभा क्षेत्र से एनडीेए गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी की वरिष्ठ नेता सुलेखा कुंभारे मौजूद रहीं। आवेदन दाखिल करने से पहले जुलूस में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत एनडीए सहयोगी दलों के सभी प्रमुख नेता समेत भारी भीड़ मौजूद थी। डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। नासिक सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी फरांदे, नासिक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सीमाताई, नासिक पूर्व विधानसभा क्षेत्र से राहुल ढिकले ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और महायुति के घटक दलों के नेता मौजूद थे। यवतमाल विधानसभा क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवार मदन येरावर ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस समय महायुति संयोजक डॉ. प्रवीण प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे, जिला महासचिव राजू पडगिलवार सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। घाटकोपर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पराग शाह ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद मनोज कोटक, पूर्व नगरसेवक परमेश्वर कदम और पूर्व नगरसेविका रितु तावड़े मौजूद थे। बोरीवली सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने भव्य जुलूस निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , सुनील राणे, मनीषा चौधरी, अतुल भातखलकर, योगेश सागर, प्रकाश सुर्वे, भाजपा उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष गणेश खांकर सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top