Madhya Pradesh

उत्तर- पश्चिम रेल्वे द्वारा स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ आंशिक निरस्त 

जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जिन यात्री गाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

जाे गाड़िया निरस्त हुई है उनमें क्रमशः – गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.11.2024 और 10.11.2024 को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 09.11.2024 एवं 11.11.2024 को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 09.11.2024 को सांगानेर पर समय सुबह 11:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी अथार्त सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 10.11.2024 को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेट यानी समय शाम 17:40 बजे रवाना होगी अथार्त अजमेर-सांगानेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.11.2024 को फुलेरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और फुलेरा-जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top