CRIME

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 30लाख का माल बरामद

आरोपित

गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रान्च पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से चोरी का करीब 30 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री चाेरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपिताें में शाहिद निवासी एसएस कालोनी मदुरई तमिलनाडु तथा नूर उर्फ नूरू निवासी वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ है।

पूछताछ पर पकडे गये शाहिद मलिक ने बताया कि वह करीब पिछले 12 वर्षों से कबाड़ का काम करता है लेकिन उस काम में ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था तो वह अपने ही गाँव के रहने वाले सरफराज जो देश के विभिन्न राज्यों से मोबाईल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य सामान चोरी करने का काम करता है, के सम्पर्क मे आया। उसने शाहिद को बताया कि मोबाईल टावर चोरी के काम में बहुत ज्यादा फायदा है। उसके बाद शाहिद ने सरफराज से चोरी का माल लेकर अपने साले मोहसिन को देने का काम शुरू कर दिया। मोहसिन पहले से ही इस काम में लिप्त था। उन्होंने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो मोबाईल टावरों से रेडियों रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चोरी करने व खरीद फरोख्त का काम करते हैं। कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है। मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी महंगे होते हैं। इनको चुराना काफी आसान होता है और उनको ट्राँन्सपोर्ट करने में कोई समझ भी नही पाता है कि यह क्या है। पहले हम लोग अलग-अलग आरलआरयू की चोरी करते व बेचते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top