गोरखपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना. की आर्यभट्ट इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को मानीराम से बरगदवा तक सडक सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
अभियान में स्वयंसेवकों ने लोगों को समझाया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी धनंजय पाण्डेय ने कहा कि सडक सुरक्षा एक एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। इससे हम अपना और अन्य लोगों का जीवन बचा सकते हैं। अभियान के दौरान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार पाल, राजकुमार, दिनेश कुमार यादव, देवशरण शर्मा, उदयभान, सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय