Uttar Pradesh

लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में लोकतंत्र की सीढ़ी हैं बीएलओ: प्रियंका निरंजन

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करती जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन

मीरजापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा निर्वाचक नामावली के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ केबीपीजी कालेज में मंगलवार को किया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाश 29 अक्टूबर, विशेष अभियान की चार तिथि नौ नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि इन तिथियों पर बीएलओ बूथ पर बैठेंगे, दावा और आपत्तियों को प्राप्त करते हुए निस्तारण करेंगे। बीएलओ जितनी मेहनत व अच्छे से मतदाता सूची शुद्ध बनाते है, उतनी पारदर्शी व्यवस्थित हमारी निर्वाचन की प्रक्रिया होती हैं। लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत बनाने में बीएलओ लोकतंत्र की सीढ़ी है। बीएलओ लोकतंत्र के सैनिक होते है, इसलिए बीएलओ मतदाता सूची बनाते समय पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को प्रकाशन होगा। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए प्रारुप 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 397 मझवां विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मझवां विधानसभा को छोड़कर शेष विधानसभाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम उपरोक्त तिथियों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लालबहादुर सिंह, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top