गोरखपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अमर सिंह ने दीप उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को आगामी पंच दिवसीय दीप पर्व महोत्सव की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं। लक्ष्मी जी आप सभी पर इतनी प्रसन्न हो कि आप के घर को धन धान्य से परिपूर्ण कर आप के पास ही स्थाई वास करें। गोवर्धन आप के सम्पूर्ण खेत-खलिहान, यानी आय के स्त्रोत इतने फलें-फूलें कि आपकी अनन्त पीढ़ियों तक किसी भी वस्तु का अभाव न हो। भैया दूज भाई बहन में अटूट प्रेम दे, बहन कभी अपने आप को असहज महसूस न करे और बहन द्वारा भाई के माथे पर लगाया गया तिलक स्वर्णिम पुष्प की तरह हमेशा महकता रहे।
उन्होंने कहा कि यह पांच दिवसीय दीप महोत्सव आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य,सुख-समृद्धि, आत्मसंतोष, शांति, स्फूर्ति और ऊर्जा दायक हो सभी का कल्याण हो ऐसी अनंत मंगलकामना। साथ ही विद्यालय में रंगोली बनाओ, दीप सज्जा, कार्ड मेकिंग, बंदनवार बनाने की प्रतियोगिता संपन्न हुईl विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया l शिशुवाटिका के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित लघु नाटिका का मनमोहक मंचन किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका अंजू त्रिपाठी, व्यापारी रोशनी गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय, शिशु वाटिका प्रमुख मीनाक्षी सिंह राजपूत ने सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहाl
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय