वाराणसी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल के समर्थन में महिला कांग्रेस भी आगे आई है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ( पूर्वी जोन ) सहला अहरारी ने कहा कि रोशनी के साथ न्याय होना चाहिए। वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और असुरक्षा की स्थिति भयावह है । महिलाओं से जुड़े हिंसा तथा बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों ने आम इंसान को बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है । उसमें भी सबसे अधिक दुख की बात यह है कि वाराणसी, जोकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है । यहां भी महिलाएं महफूज नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष सहला मंगलवार को पार्टी के महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने बताया कि पिछले सितंबर माह से रोशनी कुशल जायसवाल और उनका परिवार पुलिस प्रताड़ना का शिकार हो रहा है । रोशनी के पति कुशल जायसवाल तथा अन्य चार कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया है । जिन धाराओं में उन्हे जेल में बंद किया गया है वे सब जमानती धाराएं है। फिर भी वाराणसी जिला प्रशासन सत्तापक्ष की खुशामदगी के लिए रोशनी के परिजनों को प्रताड़ित कर रहा है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोशनी कुशल का अपराध सिर्फ इतना भर है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक, ट्विटर आदि पर भाजपा कार्यकर्ता सैफरान राजेश सिंह के भद्दी भद्दी गालियां, गंदे कमेंट का प्रतिवाद किया था। इसी प्रतिवाद के कारण रोशनी के खिलाफ जिला प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनके पति समेत अन्य चार लोगों को जेल में बंद कर दिया। इसके बाद भी प्रताड़ना थमा नही रोशनी कुशल जायसवाल के घर कुर्की की नोटिस भी दे दिया गया। आखिर एक महिला के साथ प्रदेश सरकार का यह कैसा न्याय है ?। यह मामला अब राहुल गांधी,प्रियंका गांधी वाड्रा के संज्ञान में है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी