– “रन फॉर यूनिटी” में उत्साहपूर्वक शामिल हुए जनप्रतिनिधि, युवा, खिलाड़ी व विद्यार्थीं
ग्वालियर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ। मंगलवार को यहाँ कम्पू स्थित जिला खेल परिसर से शुरू हुई “रन फॉर यूनिटी” कस्तूरबा चौराहा, कमलाराजा चिकित्सालय, हजार बिस्तर अस्पताल व आमखो बस स्टेण्ड होते हुए वापस खेल परिसर पहुँची। “रन फॉर यूनिटी” से पहले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का इस अवसर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी हुआ।
कम्पू खेल परिसर में संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने सभी प्रतिभागियों को देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद संभाग आयुक्त खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने “रन फॉर यूनिटी” को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व टीएन सिंह एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित विभिन्न विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।
“रन फॉर यूनिटी” में खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं शहर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैली के माध्यम से शहरवासियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में 29 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।
स्वच्छता की शपथ भी दिलाई
“रन फॉर यूनिटी” में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को इस अवसर पर संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने संकल्प दिलाया कि सभी लोग न तो स्वयं गंदगी करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। साथ ही घर में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर कचरे को नगर निगम के वाहन में ही डालेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर