RAJASTHAN

सेक्टर बीएसएफ जैसलमेर साउथ और 35वीं वाहिनी बीएसएफ ने डाबला में किया भव्य दिवाली मेले का आयोजन

धनतेरस के शुभ अवसर पर सेक्टर बीएसएफ जैसलमेर साउथ और 35वीं वाहिनी बीएसएफ ने डाबला में किया भव्य दिवाली मेले का आयोजन

जैसलमेर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डीआईजी सेक्टर बीएसएफ जैसलमेर साउथ के विक्रम कुंवर निर्देशन में तथा बी एस नेगी कमांडेंट 35वीं वाहिनी के नेतृत्व में, धनतेरस के शुभ अवसर पर भव्य दिवाली मेले का आयोजन किया ग्या। इस मेले में सीमा पर तैनात प्रहरियों के परिवार और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दिवाली की खुशियों का भरपूर आनंद लिया। मेले में बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल और गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने विशेष रूप से रुचि दिखाई। झूले, खेलों के स्टॉल, और कई रंगारंग कार्यक्रमों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर उत्साहपूर्वक दिन का आनंद लिया, वहीं महिलाओं और परिवार के सदस्यों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर डीआईजी सेक्टर साउथ ने बताया कि दिवाली मेले का आयोजन सीमा सुरक्षा बल की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए देश की सेवा में जुटे जवानों और उनके परिवारों के बीच खुशी और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top