Haryana

पलवल: शुगर मिल चालू करने की मांग को लेकर डीसी से मिले किसान नेता

जिला उपायुक्त से साथ किसान नेता

पलवल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल में चीनी मिल को 15 नवंबर से पहले चलाने की मांग को लेकर किसान नेता मंगलवार को जिला उपायुक्त से मिले। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत के नेतृत्व में डीसी एवं प्रबंधक निदेशक शुगर मिल पलवल डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के साथ बैठक की।

जिला उपायुक्त ने किसान नेताओं को समय पर मिल चलाने का आश्वासन दिया। जिला इकाई के जिला अध्यक्ष समुंद्र चौहान ने कहा कि यहां मिल ना होने के कारण पलवल इलाके के किसानों को गन्ने की कटाई के लिए लेबर (मजदूर) महंगी मिलती है, जिससे गन्ना किसानों को सीधा नुकसान उठाना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल देवी मानपुर व गजराज घोड़ी ने कहा कि गन्ने की पड़ी किस्म को फरवरी तक ले लेना चाहिए, ताकि किसान गन्ने की फसल को काटकर गेहूं की फसल की बिजाई कर सकें। किसान नेता होशियार सिंह, जयराम व गजेंद्र ने कहा कि मिल की रिपेयरिंग एमडी के साथ उपायुक्त की निगरानी में कराने की मांग की, ताकि बीच में मिल ब्रेक डाउन न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top