Madhya Pradesh

इंदौरः दीपावली के उपलक्ष्य में युवाओं को मिला विशेष उपहार, शासकीय विभागों में चयनित 323 युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

– केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और जल संसाधन मंत्री सिलावट की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रोजगार मेला

इंदौर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के 51 हजार चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश प्रदान किये। यह सभी चयनित युवा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। इंदौर में रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक उषा ठाकुर की उपस्थिति 323 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

देशभर में 40 स्थान पर आयोजित रोजगार मेले का नोडल डाक विभाग को बनाया गया था। रोजगार मेले के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि 2014 से लगातार भारत विकास की ओर अग्रसर है। भारत में बड़ी आबादी युवाओं की है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार विभिन्न रोजगार सृजन के कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से 323 युवाओं को नियुक्ति पत्र दीपावली का बड़ा उपहार है।

कार्यक्रम की शुरुआत में इंदौर डाक विभाग की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने रोजगार मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज इंदौर सहित देश भर में 40 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली प्रदान किये गये।

उन्होंने बताया कि इंदौर में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से भारतीय डाक विभाग के 253, भारतीय रेलवे के 46, सीमा सुरक्षा बल के 03, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 04, उच्च शिक्षा विभाग (स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर) के 01, फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के 02 एवं भारतीय स्टेट बैंक के 14 सहित चयनित कुल 323 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदाय किये गये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top