Haryana

महिला आयाेग ने जींद के एसपी का तबादला करने या छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर फंसे आईपीएस ने दर्ज करवाए अपने बयान

महिला आयाेग ने बयान दर्ज कराने के लिए महिलाकर्मियों काे 7 को बुलाया

चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यौन शोषण के आरोपों पर जांच का सामना कर रहे जींद के एसपी सुमित कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ में महिला आयोग के समक्ष पेश हुए और उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए। इसी बीच हरियाणा महिला आयोग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच पूरी होने तक जींद के एसपी का तबादला करने की सिफारिश की है। इस मामले की जांच अधिकारी फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग के समक्ष पेश हुई और अपनी अब तक की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दी।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र पत्र वायरल हुआ था, जिसमें जींद के एसपी सुमित कुमार पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोई भी शिकायतकर्ता खुलकर सामने नहीं आया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। डीजीपी ने फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को मामले की जांच सौंपी।

इस बीच सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्रों का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने भी मंगलवार को जांच अधिकारी व आरोपित अधिकारी को तलब किया था। जींद के एसपी ने महिला आयोग पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए, जिसमें उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक एक भी शिकायकर्ता सामने नहीं आया है। जींद के एक यू-टयूबर की तरफ से फर्जी ई-मेल बनाकर शिकायत को वायरल किया गया है। पहली शिकायत बिना हस्ताक्षर के थी, जबकि दूसरी शिकायत हस्ताक्षर के साथ आई।

इस मामले की जांच कर रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी वर्चुअली महिला आयाेग के सामने पेश होकर अपनी जांच रिपोर्ट दी। बयान दर्ज करने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि पत्र में जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम वायरल हुए हैं, उन्हें 7 नवंबर को आयोग के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। इस बीच महिला आयोग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि जींद के एसपी पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। मामले की जांच पूरी होने तक उनका या तो बदला जाए या उनका मुख्यालय चंडीगढ़ किया जाए अथवा जांच पूरी होने तक उन्हें अवकाश पर भेजा जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top