राजगढ़,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार के द्वारा नर्सिंग महाविधालय का शिलान्यास समेत स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया का शिलान्यास पट्टिका पर नाम नही होने पर वह भड़क गए और उन्होंने मौजूद अफसरों को जमकर फटकार लगाई साथ ही मंच के सामने जमीन पर बैठ गए। बाद में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल और कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने उन्हें हाथ पकड़कर उठाया और मंच पर लेकर पहुंचे।जिला अस्पताल परिसर राजगढ़ में धन्वंतरि जयंती के अवसर पर 12850 करोड़ की चल रही स्वास्थ्य परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार,राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया सहित अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया था। नर्सिंग महाविधालय के लोकार्पण के लिए बनवाई गई शिलान्यास पट्टिका पर राज्यमंत्री सहित स्थानीय मंडल अध्यक्ष के नाम अंकित किए गए लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया का नाम नही होने पर वह भड़क गए जिस पर उन्होंने लोकनिर्माण विभाग अधिकारी डीके जायसवाल को फटकार लगाई और कहा कि हर जगह अपमान-अपमान, हम विपक्ष के है,इसका मतलब यह नही कि हर जगह अपमान करेंगे और गुस्से में वह मंच के सामने जमीन पर बैठ गए। मंच का संचालन कर रहे अधिकारी ने उन्हें मंच पर बुलाया और कहा कि आगे से आपका ध्यान रखेंगे। बाद में मंच पर आसीन राज्यमंत्री गौतम टेटवाल और कलेक्टर गिरीशकुमार मिश्रा पहुंचे जो हाथ पकड़कर श्री सौंधिया को मंच पर ले गए।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक